Aliya khan

Add To collaction

आखरी दिन भाग - 15

डायरी स्पेशल 


आखरी दिन 


इस आख़री दिन के बारे में क्या कहूँ जिसको हम अंत समझते है वो नए दिन आगाज़ होता है ! 

आज आप को कुछ बताती हूँ अपनी इस लेखनी के बारे में जब हमारी मैडम और सर ने लेखनी वेबसाइट के बारे में सोच था उन दोने के दिमाग मे उस की तैयारी कब से चल रही थी ये तो पता नही पर साल के आखरी दिन यानी 31 को दोनो ने मन बना लिया था कि साल के पहले दिन हम लेखनी की वेबसाइट को लॉन्ज करेगे ! 

इधर साल का अंत हो रहा था और उधर एक नई सोच का सूर्य उदय हो रहा था आखरी दिन एक नए जीवन की नींव रखी जा रही थी ! 

अंत होता है पर एक नई प्रेणान का आरंभ दे जाता है जिस पर चल कर अनगिनत मुकामों को जीवन मे हासिल करने की कोशिश में लग जाते है ! 

जहाँ हमारी लेखनी की शुरुआत शून्य से हुई थी वहीँ धीरे धीरे एक के बाद एक साहित्य कार जुड़ते चले गए बनाते टाइम ये नही सोच था कामयाबी मिलेगी या नही बस दोनो जी जान  से लग गए उनकी मेहनत रंग लाई ! 

आज सोसल मीडिया में लेखनी एक अपनी खुद की पहचान बना चुका है 
इतने कम वक़्त ये कई देशों में अपनी जड़ें मजबूत कर चुका  है ये अपने ही आप मे एक मिसाल है जो इस बाद को भी दर्शाता है इनकी कितनी मेहनत इसमे छिपी हुई है नही तो इतनी जल्दी कोई भी इतना बड़ा मुक़ाब हासिल करने में असमर्थ होता है ! 

आज हमारी लेखनी को एक साल पूरा हो गया है इसके लिए लेखनी टीम को लेखनी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫

🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂

आलिया

   3
1 Comments

🤫

01-Jan-2022 11:19 PM

🥞🥞 lekhny salgirah ✌️

Reply